Nutraceuticals Market In India
what is Nutraceutical
Nutraceutical जो “न्यूट्रिशन” (पोषण) और “फार्मास्युटिकल” शब्दों से मिलकर बना है इस से स्पष्ट हो रहा है की प्राकृतिक भोज्य पदार्थ के वो न्यूट्रिशन जो मेडिसिनल फॉर्म में रोज की जरुरत पूरी कर कर मानव स्वास्थ्य लाभ में मदद करते हैं Nutraceutical सेगमेंट में आते हैं |
Nutraceutical industry in India
समय के साथ भारतीय समुदाय भी अपनी जीवन शैली और स्वस्थ का को लेकर जागरूक हो रहा है अपने स्वास्थ्य और सुंदरता से जुडी हर वो चीजे जैसे पोषण, वजन घटाने वाले उत्पादों, फूड सप्लीमेंट्स एवं ब्यूटी सप्लीमेंट्स को ही Nutraceutical category में रखा गया है वर्तमान में, भारत में Neutraceuticals industry इंडस्ट्री 2.2 अरब डॉलर की है और ये 20% की रफ़्तार से बढ़ भी रही है.
एक MARKET Resurch 2012 के अनुसार अनुमान है कि दुनिया भर में Neutraceuticals (Vitamins, Minerals, Herbals, Non-Herbals, & Others) का बाजार, 2018 तक 250 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा |
Nutraceuticals Market In India Double By 2020
Nutraceuticals बिज़नेस को तीन सेगमेंट में बांटा गया है Functional फूड, Functional पेय और Supplements फूड. भारतीय Nutraceuticals का मार्केट Functional फूड, Functional पेय को मिला कर 68% और Supplements का 32% है स्वास्थ और फिटनेस के प्रति बढती जागरूकता से 2019-2020 तक इस मार्केट के 20% तक बढ़ने का अनुमान है| अभी के तेजी से उभरते इस Functional फूड बाजार पर हर एफएमसीजी कंपनियों की नजर है | जबकि की Supplements फूड पर अभी भी Pharmaceutical company का प्रभुत्व है |
Neutraceuticals सेगमेंट के भीतर अभी भी बहुत से अवसर मौजूद हैं, जरुरत है तो कंपनियों को कहाँ और कैसे भाग लेने है के बारे में स्मार्ट होने की |